भोपाल में स्वास्थ्य मंत्री ने पिलाई दवा |
भोपाल। विश्व कृमिनाशक दिवस पर प्रदेश के स्कूलों में बच्चों को एल्बंडाजोल गोलियां खिलाई गईं। इससे करीब 120 बच्चे बीमार पड़ गए।
नीमच जिले के दूदरसी में 8, खरगोन जिले के निमरानी में 6, उज्जैन में 6, बैतूल जिले के मुलताई में 30, सागर जिले के देवरी ब्लॉक में 23, जबलपुर जिले में 30 और दतिया जिले के सेंवढ़ा में 17 विद्यार्थी बीमार हो गए। अस्पतालों में इलाज के बाद इनकी हालत सुधरी।
नीमच जिले में 8 विद्यार्थियों की हालत बिगड़ गई। इनमें से एक बालिका की हालत गंभीर हो गई।
खरगोन जिले के निमरानी में बैड़ीपुरा स्थित प्राथमिक शाला के 6 विद्यार्थियों को पेट दर्द की शिकायत हुई।
उज्जैन के सेंट फरीद मिडिल स्कूल में दस से 12 वर्ष के 6 बच्चे बीमार हो गए।
बैतूल जिले के मुलताई में 30 छात्राएं बीमार हो गईं। उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जबलपुर जिले में 30 छात्र-छात्राओं को अचानक सिरदर्द, पेट दर्द और उल्टियां शुरू हो गईं।
इनका कहना है
पेट में कृमि अधिक होने पर एल्बंडाजोल टेबलेट दी जाती है तो टॉक्सिस निकलता है। इससे उल्टियां शुरू होती हैं। इसके लिए ओआरएस और एंटासिड दी जाती है।
डॉ. एसके उपाध्याय, जबलपुर जिला टीकाकरण अधिकारी