भोपाल। नागपुर-रीवा-नागपुर (साप्ताहिक) एक्सप्रेस का 12 फरवरी यानी कल गुरूवार से शुभारंभ होने जा रहा है। इस गाड़ी की उद्घाटन सेवा 12 फरवरी को स्पेशल गाड़ी संख्या 01207 नागपुर-रीवा तथा 13 फरवरी को स्पेशल गाड़ी संख्या 01208 रीवा-नागपुर के बीच चलाई जाएगी।
इस गाड़ी की साप्ताहिक नियमित सेवा नागपुर स्टेशन एवं रीवा स्टेशन से 18 फरवरी से प्रारंभ होगी। 18 फरवरी से प्रत्येक बुधवार को नागपुर से 07.20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन इटारसी स्टेशन पर 12.25 बजे रेलवे द्वारा रेल बजट में घोषित 11207/11208 गाड़ी संख्या 11207 नागपुर-रीवा साप्ताहिक एक्सप्रेस आकर 12.35 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 22.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 18 फरवरी 2015 से प्रत्येक बुधवार को रीवा से 23.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गुरूवार को इटारसी स्टेशन पर 09.50 बजे आकर 10.05 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को ही 15.30 बजे नागपुर स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11208 रीवा-नागपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 18 फरवरी से प्रत्येक बुधवार को रीवा से 23.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गुरूवार को इटारसी स्टेशन पर 09.50 बजे आकर 10.05 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को ही 15.30 बजे नागपुर स्टेशन पहुंचेगी।
कोच कम्पोजीशनः-
इस गाड़ी में 1 द्वितीय वातानुकूलितश्रेणी, 3 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 6 शयनयान श्रेणी,6 सामान्य श्रेणी तथा 2 एस.एल.आर./एस.एल.आर.डी. सहित कुल 18 कोच रहेंगे।
हाल्टः-
रास्ते में ये गाड़ी कटोल, नारखेर, पांढुर्ना, आमला, बैतूल, घोड़ाडोंगरी, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, श्रीधाम, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों पर रूकेगी।