बगदाद में 12 साल से लगा था कर्फ्यू, हटाया गया

Bhopal Samachar
बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद में लंबे समय से जारी कर्फ्यू खत्म हो गया है। इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने कहा कि राजधानी में लगा कर्फ्यू खत्म हो गया। अबादी ने कहा कि उनका यह फैसला बगदाद के निवासियों के जीवन को सामान्य बनाने की कोशिश है।


सरकार के फैसले से लोगों में काफी उत्साह है और वह सड़कों पर नाच गाकर खुशियां मना रहे हैं हालांकि राजधानी के एक रेस्टोरेंट और सिटी सेंटर में सिलसिलेवार बम धमाके हुए जिसमें 32 लोगों की मौत हो गई थी।

गौरतलब है कि बगदाद में साल 2003 में कर्फ्यू लगाया गया था जिसका उद्देश्य अमेरिकी बम हमलों से शहर के लोगों को सुरक्षा मुहैया कराना था। इराकी प्रधानमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि आतंकी हमले और बमबारी शहर के रोजमर्रा की जिंदगी के हिस्सा बन गए थे जाहिर है कि सरकार के इस फैसले से लोगों में खुशी का आलम है लेकिन कर्फ्यू हटाने के बाद सरकार के सामने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से निपटना सबसे बड़ी चुनौती होगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!