ग्वालियर। स्वाइन फ्लू के चलते जूनियर डाॅक्टर एसोसियेशन के अध्यक्ष डाॅक्टर गिरीश चतुर्वेदी के 14 माह के बेटे को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है। चूंकि बच्चे की मां भी पीजी छात्रा है, इसलिये बच्चे की मां या पिता दोनों में से किसी में से संक्रमण हुआ है।
रिपोर्ट पाॅजेटिव आने पर जूनियर डाॅक्टर उसे दिल्ली ले गये हैं। इसके अलावा भी अयान चतुर्वेदी, दीपक कौरव, डाॅ0 मोहसिन खांन, कमलादेवी, शुरू कुमारी आदि को भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। कम्पू स्थित महावीर भवन में शुरू की गई अत्याधुनिक महावीर पैथोलाॅजी लैब में चार अत्याधुनिक मषीनें होने पर वहां मरीजों की भीड़ लग रही है। कलेक्टर पी. नरहरि ने कुछ दिन पूर्व ही उसका उद्घाटन किया था। न्यास के अध्यक्ष डाॅ0 बीरेन्द्र कुमार गंगवाल एवं सचिव शरद गंगवाल ने बताया कि बाजार शुल्क से 50 प्रतिषत से भी कम शुल्क में जांचें की जा रही हैं। साथ ही आॅन लाइन रिर्पोटिंग की सुविधा उपलब्ध होने से मरीजों की भीड़ लगी है।