वैलेन्टाईन डे पर गुना में दंगा, लाठीचार्ज, धारा 144 लागू

गुना। वैलेन्टाईन डे के दिन मध्यप्रदेश के गुना में साम्प्रदायिक हिंसा की वारदात हुई। इस हिंसा में कई लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस ने इलाके में धारा-144 लगा दी है।

जानकारी के मुताबिक वैलेन्टाईन डे पर कुछ हिन्दू संगठनों के लोग गुना इलाके में आए, जहां उन्होंने एक प्रेमी जोड़े के साथ बदतमीज़ी की। इसी मुद्दे पर दोनों सम्प्रदाय के लोग आमने-सामने आ गए और जमकर बवाल मचा। फिलहाल पुलिस ने स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया है।

बताया जा रहा है कि यहां इलाके में आज एक शादी भी थी। पुलिस ने उस धर्मशाले से दुल्हा-दुल्हन व बारातियों भगाकर शादी रूकवा दी है। पास के मंदिरों में जमा लोगों को भगाकर मंदिर को भी बंद करवा दिया है।

गौरतलब है कि आज देश भर में हिन्दू संगठनों ने वैलेन्टाईन डे पर प्रेमी जोड़ों के खिलाफ कार्रवाई करने और ज़बरदस्ती शादी करवाने की बात कही थी। वैलेन्टाईन डे के दिन गुना में हुआ यह दंगा इसी का नतीजा है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!