15 करोड़ घरवापसी का लक्ष्य, अभियान जारी रहेगा: VHP

Bhopal Samachar
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश विश्‍व हिन्‍दू परिषद (विहिप) का घर वापसी कार्यक्रम जारी रहेगा। यह बयान विहिप की नेता साध्‍वी प्राची ने दिया है। उन्‍होंने कहा है कि आजादी मिलने के बाद हिन्‍दू धर्म छोड़ने वाले 15 करोड़ लोगों की ‘घर वापसी’ पूरी होने तक धर्मान्तरण का कार्यक्रम जारी रहेगा।

अलीगढ़ के पुराने शहर में आयोजित एक सम्‍मेलन में प्राची ने कहा कि धर्मांतरण का कार्यक्रम तब तक जारी रहेगा जब तक 15 करोड़ लोगों की हिन्दू धर्म में घर वापसी नहीं हो जाती, क्योंकि आजादी के बाद इतनी ही संख्या में हिन्दुओं ने धर्मान्तरण कर लिया था।

विहिप ने सम्मेलन में यह भी घोषणा की कि वह अलीगढ़ का नाम बदलकर ‘हरिगढ़’ करेगी, जो उसका असली नाम है।

सम्‍मेलन के दौरान प्राची ने महात्मा गांधी की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि गांधी को राष्ट्रपिता का दर्जा नहीं दिया जाना चाहिए क्योंकि आजादी हासिल करने के लिये सच्ची कुर्बानी तो दूसरे लोगों ने दी थी। आजादी का श्रेय महात्मा गांधी को देना गलत है। इसका श्रेय वीर सावरकर और भगत सिंह को दिया जाना चाहिये।

साध्वी ने कहा कि विहिप हिन्दुओं की आबादी बढ़ाने के लिये शुरू किया गया अपना आंदोलन जारी रखेगी, क्योंकि अन्य धर्मावलम्बियों के मुकाबले हिन्दुओं की आबादी बढ़ने की दर में गिरावट आयी है।

प्राची ने कहा, ‘मुझे और भाजपा सांसद साक्षी महाराज को धमकियां मिल रही हैं लेकिन हम भयभीत नहीं हैं और हिन्दू समुदाय के अधिकारों के लिये काम करते रहेंगे।’ उन्होंने कहा कि जहां उन्हें धमकी मिल रही है, वहीं ऐसी ही धमकियों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा और बढ़ायी जा रही है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!