भोपाल में एयरटेल ने पेश की 16 MBBS ब्राडबैंड स्पीड

भोपाल। भारत की सबसे बडी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने नए ब्राडबैंड प्लान प्रस्तुत किए है जो भोपाल में अपने ग्राहकों के लिए 16 एमबीपीएस तक की हाई स्पीड इंटरनेट का अनुभव प्रदान करेगें। हाईस्पीड इंटरनेट उपल्बधता वाले क्षेत्रों में रहने वाले ग्राहक ब्राडबैंड की सुविधा पाने के लिए वाई-फाई माडॅम के साथ 16 एमबीपीएस के किफायती बण्डल्ड प्लांस भी अपना सकते हैं। आवासीय के साथ-साथ व्यावसायिक स्थानों की हाईस्पीड इंटरनेट की आवश्यकताओं के लिए उपयुक्त एयरटेल के एकदम नए ब्राडबैंड प्लांन भोपाल शहर में घर तथा आफिसों से इंटरनेट इस्तेमाल करने के तरीके को फिर से परिभाषित करेंगे।

इस बारे में भारती एयरटेल लिमिटेड के मध्य प्रदेश -छत्तीसगढ के चीफ एक्जिक्यूटिव आफिसर, वीर इंदर नाथ ने कहा कि ‘‘नई उम्र वाले ग्राहकों में इंटरनेट स्पीड अपेक्षाओं में लगातार वृद्धि होने के साथ हमें भोपाल में अपने ग्राहकों के लिए एकदम नए हाईस्पीड ब्राडबैंड इंटरनेट प्लान्स प्रस्तुत करते हुए प्रसन्नता हो रही है। हमारे नए प्लान्स कम समय में ‘‘ज्यादा’’ करने की अगली पीढी वाले ग्राहकों में उपयोग के प्रति बढती अभिलाषा का परिणाम है। हमें पूरा विश्वास  है कि भोपाल के प्रगतिशील ग्राहक ज्ञान तथा प्रौद्योगिकी द्वारा प्रस्तुत नई संभावनओं को खोजने के लिए हाईस्पीड इंटरनेट का सर्वोत्तम उपयोग करेंगें।’’

इन इलाकों में मिलेगा हाईस्पीड ब्रांडबैंड
गुलमोहर कॉलोनी, अरेरा कॅालोनी, दाना-पानी क्षेत्र, इंद्रपुरी, मालवीय नगर, एमपी नगर झोन-1, बावडदया कला, ईशान पार्क, सिद्धार्थ लेक सिटी, इनकम टैक्स कॉलोनी, मीनाल, सुरेंद्र पैलेस, शक्ति नगर व अल्कापुरी और कई अन्य स्थानों के ग्राहक हाईस्पीड इंटरनेट के अनुभव का आनदं उठा सकते हैं। संभाव्यता तथा तकनीकी मापदण्डों के आधार पर ग्राहक अपने स्थान पर उपलब्ध श्रेष्ठतम स्पीड को अपना सकते है।

बुक करने के लिए AIRTELL TOLL FREE
एयरटेल हाईस्पीड ब्राडबैंड बारिकी से प्लान किए गए एकिकृत नेटवर्क कि बुनियाद पर उपल्बध कराया गया है जिससे ग्राहको को चरम समय में भी निरन्तर स्पीड का अनुभव मिलता रहेंगा।
एयरटेल के नए हाईस्पीड ब्राडबैंड कनेक्शन बुक करने में रूचि रखने वाले ग्राहक एमपी नगर स्थित एयरटेल स्टोर या किसी भी नजदीकी एयरटेल रिलेशनशिप सेंटर पर सम्पर्क कर सकते हैं या टोल फ्री नम्बर 08130181301 पर कॉल कर सकते हैं।

भारती एयरटेल के बारे में
एशिया तथा अफ्रीका के 20 देशों में प्रचालन वाली भारती एयरटेल लिमिटेड एक अग्रणी वैश्विक दूरसंचार कंपनी है । दिल्ली मुख्यालय वाली इस कंपनी को ग्राहक संख्या के आधार पर विश्व के चार टॉप मोबाइल सेेवा प्रदाताओं में एक प्रदाता का दर्जा दिया गया है। भारत में कंपनी के द्वारा प्रस्तुत उत्पादों में 2 जी, 3 जी तथा 4 जी वायरलेस सेवाएं , मोबाइल कामर्स, फिक्स्ड लाइन सेवाएं, हाईस्पीड डीएसएल ब्राड बैंड, आईपीटीवी, डीटीएच, कैरियर्स के लिए नेशनल तथा इंटरनेशनल लांग डिस्टेंस सर्विसेज सहित एंटरप्राइज सर्विसेज शामिल हैं। शेष भूभाग में यह 2 जी, 3जी वायरलेस सर्विसेज तथा मोबाइल कामर्स प्रस्तुत करती है। नवम्बर  2014 के अंत तक भारती एयरटेल के पास अपने प्रचालनों में 307 मिलियन से अधिक ग्राहक थे ।

अधिक जानकारी के लिए कृपया सम्पर्क करें: www.airtel.com
पुनीत गुप्ता
हेड पब्लिक रिलेशंस, एमपीसीजी भारती एयरटेल लिमिटेड


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });