1 करोड़ का वेलेंटाइन-डे मनाने बाप से मांगी फिरौती

Bhopal Samachar
लखनऊ। वेलेंटाइन-डे पर गोवा में मस्ती व दोस्तों के साथ ऐश करने के इरादे से आशियाना निवासी लकड़ी व्यवसायी आलम सिद्दीकी के बेटे शान वारिस सिद्दीकी ने अपनी प्रेमिका व दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही अपहरण की साजिश रच डाली। शान अपने पिता से एक करोड़ रुपये वसूलना चाहता था और उसका ही दोस्त फोन कर फिरौती की रकम मांग रहा था।

एसएसपी यशस्वी यादव के मुताबिक फिल्मी कहानी की तर्ज पर रचे इस षड्यंत्र का पटाक्षेप करते हुए शान व उसकी प्रेमिका सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें मऊ व आजमगढ़ में पॉलीटेक्निक व अन्य कॉलेजों के संचालक रामायण यादव का बेटा राहुल भी शामिल है। आरोपी युवती के पिता भी कई स्कूल-कॉलेजों के संचालक हैं। सभी आरोपी संपन्न परिवारों से ताल्लुक रखते हैं।

आशियाना में रुचिखंड सेक्टर एक शारदानगर निवासी लकड़ी व फर्नीचर कारोबारी आलम सिद्दीकी का बेटा शान वारिस 11 फरवरी की शाम संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। शान के ही फोन से आलम को कॉल कर उसका अपहरण कर लिए जाने तथा मुक्त करने के लिए एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी। फिरौती न मिलने पर शान के टुकड़े करने की चेतावनी दी गई थी। बातचीत में फिरौती की रकम घटकर साठ लाख पर आ गई। इसके बाद आलम जब रुपये लेकर शहीद पथ पर गए तो वहीं पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके पूरे मामले का भंडाफोड़ किया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!