आदमी काम करते हैं और उन्हें इसके बदले में सैलरी और अन्य सुविधाएं मिलती हैं, लेकिन आपको पता है कि जानवर भी काम करते हैं और सैलरी भी लेते हैं। सुनने में भले ही यह अजीब लगता हो, लेकिन यह सच है। गूगल में 200 बकरियां काम करती हैं और सैलरी के साथ-साथ रहने और खाने की सुविधा भी मिलती है।
गूगल ने अपने एक ब्लॉग में इसकी जानकारी दी है। ब्लॉग में लिखा गया है कि कंपनी ने इन 200 बकरियों को अपने कर्मचारियों की तरह हायर किया है। हालांकि ये बकरियां किसी सॉफ्टवेयर पर काम नहीं करती, बल्कि उसके ऑफिस के लॉन में लगी घास चरने का काम करती हैं। इससे घास की ट्रिमिंग तो होती ही है साथ ही उनका का पेट भी भर जाता है। दरअसल गूगल ने अपने लॉन में लगी घास की कटाई मशीन द्वारा न करवाकर बकरियों द्वारा चरवाकर करने की योजना के तहत ऎसा किया है।
सप्ताह में एक बार इन 200 बकरियों को गूगल के बड़े से लॉन में छोड़ दिया जाता है और ये कुछ ही देर में बेतरतीब उगी घास को सफाचट कर डालती है। बकरियां लॉन में केवल घास ही चरें, इसके लिए चरवाहे को खास ट्रेनिंग दी गई है। चरवाहा के निर्देश पर बकरियां अपने इस काम को बखूबी निभाती हैं।
गूगल का मानना है कि घास काटने वाली मशीन से निकलने वाले धुंए और आवाज के कारण ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों का ध्यान भंग होता है। नई-नई इनोवेशन करने वाले कर्मियों को इससे परेशानी होती है, इसलिए गूगल लॉन की घास साफ करने के लिए मशीन का उपयोग नहीं करता। गूगल मैनेजमेंट ने लॉन की घास की सफाई के लिए बकरियों को हायर किया है।