भिंड। इटावा (बढ़पुरा) के सपा नेता और ब्लॉक प्रमुख (जनपद अध्यक्ष) प्रदीप चौहान रविवार को 22 गाड़ियों के काफिले के साथ भिंड जिले में किसी समारोह में आए थे। रात में बढ़पुरा वापस लौटते में श्री चौहान और उनके साथियों ने टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ की और कर्मचारियों के साथ मारपीट की। श्री चौहान के साथ हथियारबंद लोग भी थे, उन्होंने कर्मचारियों को धमकाया है। टोल सुपरवाइजर अमित सिंह राठौर ने ब्लॉक प्रमुख और उनके साथियों के खिलाफ फूफ थाने में शिकायती आवेदन दिया है।
पहले ही कह गए थे लौटकर देखूंगा
टोल प्लाजा के सुपरवाइजर श्री राठौर का कहना है कि भिंड के लिए ब्लॉक प्रमुख श्री चौहान का काफिला रात को भिंड जिले की ओर गया था। कर्मचारियों को हड़काकर उनका पूरा काफिला बिना टोल दिए निकल गया था। इस दौरान कर्मचारियों से कहा गया था कि वापस लौटते में तुम लोगों को देखूंगा। श्री राठौर का कहना है कि रात 11:03 बजे ब्लॉक प्रमुख श्री चौहान का काफिला वापस लौटा उन्होंने और साथियों ने टोल पर वाहन रोकने के लिए लगे बूम तोड़कर कर्मचारियों को पीटना शुरू कर दिया। श्री चौहान और उनके साथी काफी देर तक मारपीट और तोड़फोड़ करते रहे, उसके बाद बिना टोल दिए ही फिर से बढ़पुरा इटावा की ओर निकल गए। साथ ही कर्मचारियों को धमकाकर गए कि अगली बार आकर फिर से तुम्हें देखता हूं।
CCTV कैमरे में कैद हुई दबंगई
सपा नेता और बढ़पुरा के ब्लॉक प्रमुख श्री चौहान और उनके लोगों की दबंगई टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। टोल प्लाजा के सुपरवाइजर श्री राठौर ने फूफ पुलिस को सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग दी है, जिसमें श्री चौहान साफ नजर आ रहे हैं और उनके लोगों पर हथियार भी दिख रहे हैं।
टोल प्लाजा की ओर से बढ़पुरा ब्लॉक प्रमुख प्रदीप चौहान और उनके अज्ञात साथियों के खिलाफ मारपीट और तोड़फोड़ की शिकायत आई है। अभी मामले में जांच कर रहे हैं। जांच के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।
कुशल सिंह भदौरिया, टीआई, थाना फूफ
बढ़पुरा ब्लॉक प्रमुख प्रदीप चौहान और उनके साथियों ने हथियारों के बल पर टोल के कर्मचारियों से मारपीट की और तोड़फोड़ की है। पूरी घटना की सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग सहित फूफ थाने में शिकायत की है।
अमित सिंह राठौर, सुपरवाइजर, टोल प्लाजा