भोपाल। राजधानी की पेड पार्किंग केवल अवैध वसूली का जरिया बनी हुईं हैं। कमिश्नर नगरनिगम ने बिना वर्दीवालों पर लगाम तो लगा दी लेकिन पार्क किए गए वाहन की नंबरदर्ज रसीद का सिस्टम अभी तक शुरू नहीं हुआ। इसी के चलते चोरियां तेजी से बढ़ रहीं हैं। पिछले 24 घंटे में 13 दुपहिया वाहन चोरी हो जाने की खबर आ रही है।
शनिवार दोपहर से लेकर रविवार दोपहर तक संभगायुक्त कार्यालय स्थित पार्किग, टीटी नगर, जवाहर चौक, हर्षवर्धन नगर, एमपी नगर, चित्तौड़ कॉम्पतेक्स, शाहपुरा, हनुमानगंज, खजूरी, और पिपलानी से कुल 13 बाइक चोरी हो गई हैं। इसी माह वाहन चोरी की 45 से अधिक वारदातें हो चुकीं है। यह ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है।
पूरा बदलना होगा पेड पार्किंग सिस्टम
भोपाल में पेड पार्किंग सिस्टम को पूरी तरह से बदल देने की जरूरत है और नए सिस्टम में पुराने ठेकेदारों को बाहर रखा जाना भी बेहद जरूरी है। पेड पार्किंग के खिलाफ लगातार शिकायतों के बाद निगम कमिश्नर ने बिना वर्दी वालों पर लगाम लगाना शुरू किया तो वर्दियां तो दिखाई देने लगीं परंतु वाहन का नंबर दर्ज कर पावती रसीद अभी भी नहीं दी जाती। मांगने पर मशीन खराब होने का बहाना बनाया जाता है। मजबूरी में वाहन चालक बिना पर्ची के ही वाहन छोड़कर चले जाते हैं। ऐसी स्थिति में आराम से चोरी कर ली जाती है और पार्किंग वाले भी मुकर जाते हैं। संदेह तो यह भी जताया जा रहा है कि इन चोरियों में पार्किंग संचालकों का भी हाथ हो सकता है।