स्वच्छ शौचालय नहीं बनवाए, 25 शिक्षकों का वेतन रोका

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में चल रहे सरकारी स्कूलों में तय वक्त के अंदर टॉइलट न बनवा पाने पर 25 टीचर्स का वेतन रोक दिया गया है। यह कदम कलेक्टर के आदेश पर उठाया गया है। 

कलेक्टर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने बताया कि जिले में सर्व शिक्षा अभियान के तहत विभिन्न स्कूलों में छात्राओं के लिए शौचालय का निर्माण दिसंबर महीने तक करवाया जाना था। मगर चेकिंग के दौरान पता चला कि कई स्कूलों में निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। इस लापरवाही को देखते हुए जिले के सोहागपुर ब्लॉक में 10 शिक्षकों, गोहपारु ब्लॉक में 4, ब्यौहारी ब्लॉक में 2, बुढ़ार ब्लॉक में 3 और जयसिंहनगर ब्लॉक में 6 शिक्षकों के वेतन पर आगामी आदेश तक के लिए रोक लगा दी गई है। कलेक्टर ने बताया कि जिन शिक्षकों की सैलरी रोकी गई है, वे स्कूलों के पीटीए के सेक्रेटरी भी हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!