चेन्नई। माइक्रोसॉफ्ट ने आज दो स्मार्टफोन लूमिया 435 और लूमिया 532 लॉन्च किए। इनकी कीमत क्रमश: 5,999 और 6,499 रुपए है।
माइक्रोसॉफ्ट ने स्मार्टफोन खंड में अपनी उपस्थिति मजबूत बनाने की योजना के तहत ये स्मार्टफोन उतारे है। नोकिया का हैंडसेट कारोबार खरीदने के बाद माइक्रोसॉफ्ट खुद की हैंडसेट खंड में ब्रांडिंग कर रही है।
लूमिया 435 लूमिया-400 सीरीज में पहला स्मार्टफोन है। कंपनी ने बयान में कहा कि इसमें विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम, 2एमपी कैमरा, 8 जीबी मेमोरी की सुविधा है।
लूमिया 532 में 5-एमपी कैमरा, एक जीबी रैम के साथ लॉन्च किया गया है। बयान में कहा गया है कि ये हैंडसेट 20 फरवरी को बाजार में उपलब्ध होंगे।