भोपाल। राज्य अध्यापक संघ के प्रतिनिधियों ने मण्डला में अपर कलेक्टरी सुभाष द्विवेदी को आयुक्त आदिवासी विकास के नाम ज्ञापन सौंपकर होली के पहले वेतन भुगतान की मांग की है। उल्लेखनीय है कि मप्र के ज्यादातर जिलों में कार्यरत अध्यापकों को दो माह से वेतन नहीं मिला है। और ग्लोबल बजट हेड में आवंटन न होने के कारण वेतन देयक कोषालय में नहीं लिये जा रहे है।
यदि ग्लोबल बजट हेड में शीघ्र आवंटन उपलब्ध नहीं कराया गया तो अध्यापकों को होली जैसें महत्पूर्ण त्यौहार में वेतन नहीं मिलेगा। राज्य अध्यापक संघ ने आज फिर अपर कलेक्टर को अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा मण्डल के नाम ज्ञापन सौंपकर सहायक केन्द्राध्यक्ष की नियुक्ति को अव्यवहारिक व गैर जरूरी बताते हुये नाराजगी व्यक्त की।
कई अध्यापकों को तो डेढ़ सौ किमी दूर सहायक केन्द्राध्यक्ष के रूप तैनात किया गया है। महिला अध्यापकों तक को सहायक केन्द्राध्यक्ष बनाकर दूर दूराज के स्कूलों में तैनात किया गया है। संघ ने इस बात पर भी आपत्ति जताई कि जब परीक्षा केन्द्र में केन्द्राध्यक्ष सहायक केन्द्राध्यक्ष और पर्यवेक्षकों सहित सम्पूर्ण अमला बदल दिया गया है तो बच्चों के परीक्षा केन्द्र बदलने का क्या औचित्य है। ज्ञापन सौंपने वालों में डी.के.सिंगौर रवीन्द्र चैरसिया,अभित गुप्ता, साजिद मोहिस खान,प्रदीप पटैल, शास्त्री पटैल,यशवंत चन्द्रौल,बी.एस. मार्को,रोशन लाल सिंगौर,सैयाम,कृष्ण कुमार हरदहा आदि उपस्थित थे।
(डी.के.सिंगौर)