मुरैना। प्रशासनिक अमला भले ही मतदान के दौरान हिंसक घटनाओं को नियंत्रित करने में कामयाब रहा हो, लेकिन मतदान के बाद जिले में चुनावी हिंसा के फूटे गुबार को वह रोक पाने में पूरी तरह नाकामयाब रहा।
मतदान के बाद गुरूवार की शाम से लेकर शुक्रवार की सुबह तक कई स्थानों पर चुनावी मतभेद एवं वोट नहीं देने के उलाहने को लेकर हिंसक घटनायें घटित हुंईं। मतदान के बाद चिन्नौनी थाना क्षेत्र के खिड़ौरा गांव में चुनावी रंजिश को लेकर दबंगों ने जहां एक पक्ष ने घर में घुसकर एक व्यक्ति की मारपीट कर उसपर जान से मारने की नीयत से फायर किया वहीं जौरा थाना क्षेत्र के बल्लापुरा गांव में चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में पहले पथराव मारपीट एवं बाद में हवाई फायर किये जाने की जानकारी मिली है,वहीं माता बसैया थाना क्षेत्र के जींगनी गांव में भी चुनावी विवाद को लेकर सिर फुटब्बल होने का समाचार है।
चुनावी हिंसा की पहली घटना जिले के जौरा थाना क्षेत्र के बल्लापुरा गांव में शुक्रवार की सुबह घटित हुई। यहां सरपंच पद के दो प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों के बीच वोटों के ऊपर जमकर पथराव एवं लाठी डंडे चले। दोनों गुटों हुई हिंसक झड़प के कारण सात,आठ लोगों को चोटें आईं हैं। ग्रामीणों के अनुसार बल्लापुरा गांव में दोनों गुटों के बीच हुए बलवे में गोलीवारी भी हुई है। जानकारी के अनुसार आज बल्लापुरा गांव के सरपंच पद के प्रत्याशी फूलसिंह कुशवाह एवं सुघर सिंह कुशवाह निवासी बल्लापुरा के समर्थकों के बीच वोटों के ऊपर कहासुनी होने लगी।
कहासुनी से शुरू हुआ विवाद जल्दी ही हिंसक झड़प में बदल गया। इसीके चलते दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर लाठी,डंडों के साथ पत्थर फैंककर हमला करने लगे। कुछ लोगों ने विवाद को शांत कराने की कोशिश भी की लेकिन उनकी कोशिश कामयाब नहीं हो सकी। इस दौरान दोनों पक्षों के लगभग सात,आठ लोग चोटिल हो गये। घटना के बाद दोनों पक्षों के लोगों ने थाने पहुंंचकर एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर से बलवा का मामला दर्ज कर लिया है। इसी प्रकार माता बसैया थाना क्षेत्र के जींगनी गांव में वोटों के ऊपर हुए विवाद के चलते जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी के परिजन एवं समर्थकों ने गांव के ही दो युवाओं पर लाठी फरसे से हमला बोलकर उन्हें घायल कर दिया।
घायल युवकों की रिपोर्ट पर से पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार रणवीर सिंह पुत्र मातादीन सिंह गुर्जर निवासी जींगनी शुक्रवार की सुबह गांव में खड़ा था तभी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी कमला के पति रामलखन गुुर्जर अपने समर्थकों के साथ वहां आ पहुंचा और आते ही अपने समर्थकों के साथ मुझसे चुनावों में विरोध करने का उलाहना देते हुए गाली गलौज करना शुरू किया। गाली गलौज करने से मना करने पर रामलखन सहित संजय गुर्जर,रामरतन,सुग्रीव,लक्ष्मण उर्फ बंटी,मलखान सिंह,मनोज आदि ने उसके साथ लाठी फ रसों से हमला बोल दिया। मारपीट होते देख रणवीर का चचेरा भाई राजवीर सिंह पुत्र सरनाम सिंह उसे बचाने के लिये वहां पहुंचा तो आरोपीगणों ने उस पर भी हमला बोल दिया।
घर में घुसकर मारपीट कर गोली चलाई
इसी प्रकार चिन्नौनी थाना क्षेत्र के खिड़ौरा गांव में एक व्यक्ति को अपने प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगना उस समय मंहगा साबित हुआ,जब इसी बात से खफा होकर आरोपियों ने उसकी घर में घुसकर मारपीट कर फायर कर दिये। गनीमत रही कि गोली मलखान को नहीं लगी। आरोपीगण उसे जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गये।
जानकारी के अनुसार मलखान सिंह पुत्र ईश्वरी सिंह निवासी खिड़ौरा ने विगत दिनों आरोपीगणों से अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की बात कही। इसी बात से गुस्साये आरोपीगण चन्द्रपाल सिंह उर्फ चंदू पुत्र रामभरोसे,हाकिम सिंह पुत्र रामभरोसे,भानु पुत्र रामभरोसे एवं हेमराज उर्फ कल्ला पुत्र लायक सिंह ने मतदान के बाद शाम लगभग सात बजे मलखान के घर में घुसकर उसकी मारपीट कर दी। आरोपियों ने मलखान सिंह को जान से मारने की नीयत से उस पर फायर भी किया लेकिन वह बाल-बाल बच गया। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर से आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
चुनाबी रंजिश पर दलित को ठोका
चुनावी रंजिश की एक और घटना स्टेशन रोड़ के तिघरा का पुरा मौजा गंज रामपुर में घटित हुई। यहां नामजद आरोपियों ने चुनावी रंजिश के चलते दबंगो ने एक राय होकर एक दलित की मारपीट कर दी। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर से आरोपियों के खिलाफ भादवि एवं एससीएसटी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
अज्ञात आरोपी की गोली से युवक घायल
मुरैना। स्टेशन रोड़ थाना क्षेत्र के देवीसिंह का पुरा गंज रामपुर गांव में बीती रात अज्ञात व्यक्ति की गोली से युवक घायल हो गया। गोली किसने चलाई इसकी अभी तक जानकारी नहीं मिल सकी है। पीडि़त युवक की फरियाद पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार महावीर पुत्र मेघसिंह बरेठा उम्र 20 बर्ष निवासी देवी सिंह का पुरा गुरूवार की रात्रि लगभग 08 बजे घर के बाहर पेशाब करने गया था। महावीर घर के बाहर पेशाब कर लौट ही रहा था कि तभी उसके पांव की एड़ी में कहीं से गोली आकर लग गई। महावीर गोली लगते ही वहीं गिरकर चिल्लाया तो आवाज सुनकर उसके परिजन वहां पहुंच गये। परिजनों घायल को तत्परता के साथ उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लेकर आये। अस्पताल की सूचना पर से पुलिस ने पीडि़त के बयान लेकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
डोंगरपुर किरार में आज होगा पुर्नमतदान
मुरैना। गुरूवार को जिले के डोंगरपुर किरार मतदान केन्द्र पर उपद्रवियों द्वारा मतदान शुरू होने के बाद मतपेटी को उठाकर पानी में फैं कने के कारण उक्त मतदान केन्द्र पर सरपंच पद के लिये किया गया मतदान निरस्त किया गया है। सरपंच पद के लिये आज शनिवार को फिर से मतदान कराया जायेगा। इस आशय के आदेश आज शाम चुनाव आयोग द्वारा जारी किये गये हैं। निर्वाचन अधिकारी शनिवार को होने बाले मतदान की तैयारियों में लग गये हैं।
उल्लेखनीय है कि गुरूवार की सुबह मतदान शुरू होने के कुछ देर बाद ही डोंगरपुर किरार मतदान केन्द्र क्रमांक 105 पर कुछ उपद्रवियों ने विवाद के चलते मतपेटी को उठाकर पानी में फैंक दिया था। इसीके चलते जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलैक्टर मुरैना ने मतदान केन्द्र क्रमांक 105 पर पुर्नमतदान कराने के संबंध में चुनाव आयोग को अपनी रिपोर्ट भेजी थी। निर्वाचन आयोग द्वारा कलैक्टर मुरैना श्रीमती शिल्पा गुप्ता की रिपोर्ट से सहमत होते हुए डोंगरपुर किरार मतदान केन्द्र पर पुर्नमतदान कराने के आदेश जारी किये हैं।