मुंबई। दूरसंचार कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस तथा फेसबुक ने 33 वेबसाइट तक मुफ्त पहुंच उपलब्ध कराने के लिए गठजोड़ की आज घोषणा की। इस कदम का मकसद ज्यादा-से-ज्यादा लोगों को इंटरनेट से जोड़ना है। इन वेबसाइटों को आठ श्रेणियों सोशल मीडिया, समाचार, करियर, शिक्षा तथा ज्ञान, खेल, स्वास्थ्य एवं सामाजिक कल्याण तथा सर्च इंजन बिंग में रखा गया है।
ऑरकाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (उपभोक्ता कारोबार) गुरदीप सिंह ने यहां कहा, ‘देश में करीब 70 प्रतिशत लोगों तक इंटरनेट की पहुंच नहीं है। हमें एक अरब लोगों को इंटरनेट से जोड़ना है। हमें खुशी है कि हम फेसबुक के साथ मिलकर 33 लोकप्रिय वेबसाइट उपलब्ध कराएंगे।’
रिलायंस ग्राहकों के लिये यह सेवा फिलहाल मुंबई समेत महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, चेन्नई, तमिलनाडु और केरल के लिये शुरू की गयी है। सिंह ने कहा, ‘हम 90 दिन के भीतर देश भर में इसे शुरू करने के लिये प्रतिबद्ध हैं।’