भिवंडी। मुंबई में अच्छी नौकरी दिलाने के नाम पर पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग से एक विधवा महिला को भिवंडी के रेड लाइट इलाके हनुमान टेकड़ी लाकर उसे एक सेक्स वर्कर के हाथों एक लाख रुपये में बेच दिया गया। हैवानियत की हद तो तब हो गई जब उसे सेक्स के लिए एक ही रात में 35 पुरुषों को सौंप दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, दार्जलिंग निवासी महिला दलाल अपनी मौसी के गांव की रहने वाली 24 वर्षीय एक विधवा महिला को अच्छी नौकरी दिलाने के बहाने 12 जनवरी को मुंबई लेकर आई थी। उसे मुंबई के नाहुर इलाके के एक विकलांग दलाल के घर रखा गया था। इस विकलांग दलाल के जरिए महिला ने अपनी सेहली दलाल और संजय दादा उर्फ अली के साथ मिलकर उसे एक महिला सेक्स वर्कर के हाथों एक लाख रुपये मे बेच दिया।
महिला ने विधवा को खरीदने के बाद शुक्रवार रात उसे 35 लोगों के साथ सेक्स करने के लिए मजबूर किया गया। विधवा महिला के साथ जब 35 लोगों ने जबरन शारीरिक संबंध बनाए तो उसकी तबियत बिगड़ गई। शनिवार को उसे एक स्थानीय निजी दवाखाने ले जाया गया। मौका पाकर उसने वहां से भागने की कोशिश की लेकिन वहां मौजूद दलालों ने उसे पकड़ लिया। वे उसे मारते हुए हनुमान टेकड़ी ले जाने लगे। इस पर उक्त महिला ने बचाने के लिए गुहार लगाई।
वहां मौजूद कुछ लोग उसे दलालों के चंगुल से छुड़ाकर भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन ले गए। काफी जद्दोजेहद के बाद भिवंडी शहर पुलिस ने मामले में शामिल सभी आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया। साथ ही विधवा को खरीदने वाले सेक्स वर्कर को भी गिरफ्तार कर रविवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे सात फरवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।