ग्वालियर। पैरा मेडीकल काॅलेजों में छात्रवृत्ति के घोटाले में लम्बी जांच के बार लोकायुक्त ने केएस पैरा मेडीकल काॅलेज के 12 व मुरैना के जेपी पाठक इंस्टीट्यूट के 24 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। शिकायत होने पर भोपाल में जांच करने के बाद पाया कि काॅलेज संचालकों ने छात्रवृत्ति व ट्यूशन फीस हजम करने के लिए फर्जी छात्रों की भर्ती की और करोड़ों रूपये का घोटाला कर दिया।
50 में से 45 छात्र फर्जी होने का अनुमान लोकायुक्त को है। जीआरएमसी की पूर्व डीन एवं तत्कालीन नोडल अधिकारी डाॅक्टर अमृता महरोत्रा, डाॅ. अर्चना मौर्य, डाॅ. संजीव सिंह, डाॅ. संजीव आर्य, अजा-जजा कल्याण विभाग के तत्कालीन जिला संयोजक सुधांषु वर्मा केएस काॅलेज के प्रिंसीपल सुश्री द्विवेदी, काॅलेज संचालक रामगोपाल सिंह कुषवाह, जीएस भदौरिया, भगवत पांडे, अविनाष सरल, दिलीप पटवार, जितेन्द्र सिंह शामिल हैं। डीएसपी लोकायुक्त धर्मवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि मामले की जांच जारी है।