जबलपुर। आन लाईन परीक्षा के नाम पर एमपी पीएससी अन्य राज्यों की तुलना में चार गुना ज्यादा फीस वसूल रहा है। जबकि छग में यही फीस काफी कम है। सर्वधर्म एकता शक्ति के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने 9 फरवरी को मनोहर दुबे सचिव एमपी पीएससी को पोस्टल डाक के माध्यम से एक पत्र प्रेषित किया। जिसमें संगठन ने फीस कम करने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि असिस्टेंट इंजीनियर पदों के लिए बेरोजगार आवेदकों से 125 की जगह 1640 रुपये लिए जा रहे हैं जबकि छग पीएससी 435 रुपये ले रहा है। संगठन के तंजील इशान, अमीर खान, चंकी हिरवानी, गप्पू पाली, यूसुफ सैफी, मनीष त्रिपाठी, सचिन पंडित, जयप्रकाश, ऋषि तिवारी, शशांक यादव, स्मोली, प्रवीण पटेल, नीलू जग्गू, अमन, रतन आदित्त शर्मा, भुवन ने उक्त मांग की है।