40 Kmpl देगी मारुति की नई हाईब्रिड कार

Bhopal Samachar
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ऐसे कार इंजनों पर काम कर रही है, जो माइलेज के मामले में सारे रेकॉर्ड तोड़ दें और देश के लोगों के लिए किफायती भी हों।

कंपनी अपनी नई स्विफ्ट कार के लिए कम लागत वाली हाइब्रिड टेक्नॉलजी पर काम कर रही है, जिससे कार का माइलेज 40 किलोमीटर प्रति लीटर हो सकता है। हालांकि, आपको इस कार के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि कार की लॉन्चिंग 2017 से पहले नहीं हो पाएगी, लेकिन आने वाले वक्त में फ्यूल एफिशंट कार की चाहत रखने वालों के लिए यह कार तोहफा हो सकती है।

ज्ञात हो कि  एक वक्त था जब मारुति सुजुकी के पास देश की बेहतरीन माइलेज वाली सबसे ज्यादा कारें थीं, लेकिन वक्त के साथ दूसरी कंपनियां मार्केट में बेहतर माइलेज वाली कारें लाईं और मारुति पीछे छूट गई। कई विशेषज्ञ इसे कंपनी की एक मजबूत स्ट्रैटिजी के रूप में देख रहे हैं ताकि एक बार मारुति फिर से भारत में अपना पुराना मुकाम हासिल कर सके। यह भी पता चला है कि मारुति सुजुकी ने अपनी हैचबैक कार सेलेरियो के डीजल इंजन का काम भी पूरा कर लिया है और 800 सीसी इंजन वाली यह कार 30-35 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में कामयाब होगी। कंपनी अब भारत में ही इन इंजनों के निर्माण पर काम कर रही है। बता दें कि कंपनी ने 2012 के दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान भी 48 किलोमीटर/लीटर माइलेज देने वाली हाइब्रिड कारें लाने का वादा किया था, हालांकि नई कार की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!