भोपाल। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार भोपाल मण्डल के रेलवे स्टेशनों पर एवं गाडि़यों में गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत माह जनवरी 2015 में गंदगी फैलाने वाले यात्रियों के 432 मामलें पकड़े गये, जिनमें 43200 रू. बतौर जुर्माना वसूल किया गया।
उल्लेखनीय है कि नेश्नल ग्रीन ट्रिब्यूनल रेलवे बोर्ड द्वारा सभी क्षेत्रीय रेलवे को निर्देश दिया गया है कि रेलवे परिसर एवं गाडि़यों में गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया जाये एवं पकड़े जाने पर उनसे जुर्माना वसूल किया जाये । इसी निर्देश के अनुपालन में भोपाल मण्डल पर अभियान चलाया जा रहा है, जो निरन्तर जारी रहेगी ।