नई दिल्ली। भारतीय बाजार में मोबाइल गैजेट्स और नए तकनीकों की मांग तेजी से बढ़ रही है। यही कारण है कि दुनिया की लगभग सभी बड़ी कंपनियों की निगाहें भारतीय बाजारों पर टीकी हुई है। देश में तेजी से बढ़ते मोबाइल की मांग को देखते हुए अब 4जी सर्विसेज और 4जी गैजेट्स भी जल्द आसानी से और कम दाम में उपलब्ध होने वाले हैं।
सैमसंग भारतीय बाजार में मजबूत स्थिति बनाए रखने के उद्देश्य से चार नए स्मार्टफोन, गैलेक्सी ए7, गैलेक्सी ग्रैंड, प्राइम 4जी, गैलेक्सी कोर प्राइम 4जी और सैमसंग जे1 4जी लॉन्च करने वाली है। ये स्मार्टफोन मार्च के दूसरे हफ्ते से उपलब्ध होंगे। इनकी कीमत 9,000 रुपए से शुरू होगी। सैमसंग के अलावा वीडियोकॉन ने भी 4जी स्मार्टफोन जल्द पेश करने की घोषणा कर दी है।
बेहद प्रतिस्पर्धी हो चुके इस बाजार में 4जी उपकरण उपभोक्ताओं को कम दाम पर मिलने वाले हैं क्योंकि दुनियाभर की कंपनियों की निगाहें भारतीय बाजार को अधिक से अधिक भुनाने पर है। इसमें खास बात यह है कि इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि मोबाइल कंपनियां भी अपने 4जी सेवाओं को कम दाम में उपभोक्ताओं को उपलब्ध करा सकती हैं। कई दूरसंचार कंपनियों द्वारा देश के कई हिस्सों में 4जी सेवा शुरू करने के बाद अब मोबाइल और अन्य गैजेट्स कंपनियां तेजी से 4जी उपकरण लॉन्च करने में लगी हुई हैं।
मोबाइल ऑपरेटरों और कंपनियों की इस जुगलबंदी का सीधा फायदा देश की जनता को होने वाला है। इनसे मोबाइल फोन पर इंटरनेट इस्तेमाल करने की तेज गति और बेहतर अनुभव मिलेगा। एलजी, एचटीसी, सोनी, गूगल नेक्सस, ब्लैकबेरी, लेनोवो, हुवाई और श्याओमी के कुछ 4जी स्मार्टफोन पहले से भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं। चार नए स्मार्टफोन के साथ भारतीय बाजार में सैमसंग के कुल नौ 4जी स्मार्टफोन उपलब्ध हो जाएंगे।