भोपाल। प्रदेश में मैदानी कानून व्यवस्था को पुख्ता बनाने राज्य सरकार 5 हजार पुलिस आरक्षकों की भर्ती करेगी। यह महत्वपूर्ण फैसला सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनट की बैठक में लिया जा सकता है।
बैठक में जेल विभाग की व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने के लिए जेल डीआईजी सहित उनके अमले के लिए कुछ पदों को अपग्रेड करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिलने की संभावना है।
कैबिनेट में प्रदेश की हवाई पट्टियों को एयरोस्पोर्टस के लिए किराए पर देने की नीति को हरी झंडी दी जा सकती है। इसके साथ ही विधानसभा के बजट सत्र के लिए तैयार किए गए राज्यपाल अभिभाषण के प्रस्ताव का अनुसमर्थन किया जाएगा। बैठक में लगभग एक दर्जन प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है।