फर्जी छापामारी कर 5 लाख लूट ले गए पुलिसवाले

नाजिया सैयद, मुंबई। मुंबई में पांच पुलिसवालों को ही डकैती के आरोप में अरेस्ट किया गया है। बुधवार को मुंबई पुलिस के पांच सिपाहियों ने एक क्लब में फर्जी रेड मारकर कैश काउंटर से पांच लाख रुपए लूट लिए। शहर के कोपरी पुलिस स्टेशन के इन पांचों सिपाहियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

थाने के क्लब मालिक बाबू नाडार की शिकायत के मुताबिक, पांच सिपाही- मयूर थोंगे, संदीप देसाई, स्वपनिल ताजने, विजेंद्र कदम और विनोद नेमाने देर रात एक बजे क्लब पहुंचे। पुलिसवालों ने क्लब मैनेजर से कहा है कि उन्हें सूचना मिली है कि यहां जुआ खेला जा रहा है।

शिकायत में कहा गया है कि सिपाहियों ने पहले क्लब को लूटा और फिर मालिक को गिरफ्तार कर ले गए। नाडार ने शिकायत में कहा है, 'उन्होंने कहा कि मुझे पुलिस स्टेशन ले जाया जा रहा है। हालांकि इसी बीच रास्ते में पुलिसवालों ने कहा कि तुम्हें आखिरी मौका दिया जा रहा है और जाओ अब अरेस्ट नहीं करेंगे।'

नाडार को आभास हुआ कि रेड असली नहीं थी तो उन्होंने कोपरी पुलिस स्टेशन में अधिकारियों से संपर्क किया। पुलिस अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि कर दी कि सिपाहियों को किसी रेड का आदेश नहीं दिया गया था। क्लब से पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से सिपाहियों द्वारा की गई फर्जी रेड का पर्दाफाश हो गया।

इसके बाद पुलिस ने सबसे पहले पुलिसवालों के खबरी को अरेस्ट किया जो रेड के समय उनके साथ था और बाद में पांचों पुलिसवालों को भी पकड़ा गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है, 'हमारे पास सबूत के तौर पर सीसीटीवी फुटेज और अन्य सूचनाएं हैं।'इस पूरे मामले में डीसीपी विलासराव चंदनशिवे का कहना है कि आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ मामले की जांच की जा रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });