ग्वालियर। पेड न्यूज के मामले में पूरी तरह फंस गए केबीनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चुनाव आयोग में अपना हलफनामा पेश कर दिया है। अब चुनाव आयोग ने पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती से पेड न्यूज का रिकार्ड मांगा है। इसके लिए 6 फरवरी तक का समय दिया गया है।
भारत निर्वाचन आयोग में पेड न्यूज मामले में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा केस की सुनवाई अब 9 फरवरी को होगी। इससे पहले शिकायतकर्ता पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती को चुनाव आयोग को वह रिकॉर्ड पेश करना है, जिसमें श्री मिश्रा ने पेड न्यूज प्रकाशित कराई थी।
सोमवार को निर्वाचन आयोग में श्री मिश्रा और श्री भारती के क्रॉस एग्जामिन के लिए उपस्थित हुए। श्री मिश्रा की ओर से आयोग के समक्ष अपना हलफनामा पेश कर दिया। आयोग ने श्री भारती से पेड न्यूज का रिकॉर्ड पेश करने के लिए निर्देश हैं। यह रिकॉर्ड 6 फरवरी तक पेश करना होगा।