भोपाल। मध्यप्रदेश से एक दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां पर एक दरिंदे बाप ने अपने छह माह के मासूम बच्चे को बका (एक धारदार हथियार) से काटकाट सिर्फ इस वजह से हत्या कर दी क्योंकि वह रो रहा था। आरोपी ने बच्चे के गले को बके से काटकाट कर उसकी हत्या कर दी। रोने की आवाज सुनकर जब बच्चे की मां वहां पर पहुंची, तो यह मंजर देखकर वह बेहोश हो गयी| सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर के छीतापार गांव की है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ गुरुवार को पवन नौरिया(28) अपने घर के आँगन में अपने छह माह के बच्चे को खिला रहा था और उसकी पत्नी खाना बना रही थी। बच्चे के रोने से तंग आकर पवन ने बच्चे की गर्दन पर गन्ना काटने वाले से बांके से कई वार कर दिए, जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी। कुछ देर बाद जब आरोपी का ससुर सुखनीलाल नौरिया आंगन में पहुंचा तो खून से लथपथ बच्चे को देखकर वह चीख उठा। आवाज सुनकर बाहर आई मां संतोबाई नजारा देखकर बेहोश हो गई।
इसके बाद घर वालों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पवन के रिश्तेदारों का कहना है कि वह बीते दो माह से मानसिक रूप से विक्षिप्त है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।