देवकरण ने मालवीय को 70 वोट से दी करारी मात

Bhopal Samachar
लाड़कुई। ग्राम पंचायत लाड़कुई के चुनाव में काफी उतार चडाव के बाद बडे काटे की टक्कर के बाद देवकरण सिंह ठाकुर ने मालवीय पेनल से खडे हुये राजेन्द्र मालवीय को 70 वोटो से मात दी। ग्राम में सरपंच पद के लिये 9 प्रत्याशियों द्वारा आवेदन करने के बाद आई चुनावी सरगर्मी में दो लोगो द्वारा अपना नामांकन पत्र वापस लेने व एक प्रत्याशी अमरसिंह मीना का आवेदन पत्र विवाद में रहने व चुनाव चिन्ह नही मिलने के बाद अमरसिंह मीना ने देवकरणसिंह का साथ देते हुये चुनाव में भाग लिया जिसके फल स्वरूप देवकरण ठाकुर एक बडी शक्ति व नई उर्जा के साथ चुनाव में एक तरफा वोटिंग कराते हुये जीत अर्जीत की।

रही काटे की टक्कर
जहाॅ जनता त्रिकोणिय चुनाव को देख रही थी वही अमरसिह के निर्वाचन प्रक्रिया से बाहर होने के कारण दो दलो का चुनाव होकर रह गया जिसमें एक मालवीय पेनल जिससे राजेन्द्र मालवीय द्वारा सरपंच का पर्चा भरा गया था जिसमें उन्हे लगभग 1550 मत प्राप्त हुये वही दूसरी ओर देवकरण जो अमरसिंह ओर अखलाक के सर्मथन से एक मजबूत प्रत्यासी की तरहा उभरकर सामने आया जिसको ग्राम की जनता ने अपना लगभग 1620 मतो का सर्मथन देकर जीत दिलाई। जनता द्वारा मात्र 3 दिनो के प्रयास के बाद जो देवकरणसिंह को तीसरे स्थान पर बता रही थी वो ही जनता ने अमरसिंह व अखलाक खान जिसको आम जन राम रहीम की जोडी कहा करती है उनके सहयोग से देवकरण को जीत दिलाकर नया इतिहास रच दिया है।

रहा जश्न का माहोल
मतगणना के बाद सारे ग्राम में जष्न का माहोल रहा। ग्रामीणो द्वारा देवकरण ठाकुर के स्वागत में कई स्थानो पर सभा का आयोजन किया गया वही ग्राम की महिलाओं द्वारा स्थान स्थान पर स्वागत द्वार बनाये गये जहाॅ अपने भाई देवकरण ठाकुर का हारफूल के साथ स्वागत किया। वही नवयुवक डीजे की ताल पर थिरकते नजर आये।  

Featured

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!