लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में 72 हजार शिक्षकों की अब हर जिले में बीएसए अपने स्तर से करेंगे। जिला स्तर पर पद भरे जाने तक मेरिट गिराकर उन्हें भर्तियां करनी हाेंगी। इन निर्देशों के मुताबिक बेसिक शिक्षा अधिकारियों को केंद्रीय स्तर पर अलग से मेरिट जारी नहीं की जाएगी। दो चरणों के बाद करीब 50 हजार पद भर गए हैं। कुछ जिलों में सभी पद भर गए हैं तो कुछ जिलों में काफी खाली हैं। इसकी समीक्षा बैठक के बाद पिछले दिनों तीसरा चरण शुरू करने का निर्णय लिया गया।
बेसिक शिक्षा अधिकारियों को ही यह अधिकार दे दिए गए हैं कि जब तक पद पूरे न भर जाएं, तब तक उन्हें नियुक्ति पत्र देने हैं। नियुक्ति पत्र के लिए उन्हें तीसरे चरण में तय समय देना होगा। उसके बाद भी पद नहीं भरते हैं तो अपने यहां जरूरत के अनुसार फिर से समय देकर मेरिट गिराकर नियुक्ति पत्र दिए जाएं। एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि बीएसए नियमानुसार मेरिट के आधार पर सभी खाली पदों को भरेंगे।