मात्र 7,403 रुपए में खरीदिए अल्ट्रा एचडी स्‍मार्ट टीवी

नई दिल्‍ली। टीवी निर्माता वीयू टेक्‍नोलॉजीज ने भारत में 15 नये स्‍मार्ट टीवी लांच किया है, जो विशेष तौर पर इ-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्‍ध है। इनकी कीमत 10403 रुपये से लेकर 9,00,000 रुपये के बीच है लेकिन यदि आपके पास कोई पुराना एलसीडी पड़ा है तो एक्सचेंज आफर के तहत यह आपको केवल 7,403 रुपए में ही मिल जाएगा।

वीयू टेक्‍नोलॉजीज के डिजाइन हेड व सीइओ देविता सराफ ने कहा,‘वर्षों पहले, स्‍टोर्स में सीमित प्रोडक्‍ट के साथ वीयू ने टेलीविजन मार्केट में कदम रखा था। आज, वीयू टेलीविजन साइज और कंफिगुरेशन के बड़े रेंज के साथ सोनी, सैमसंग और एलजी कंपनियों के टक्‍कर में खड़ा है। वीयू के ये सभी नये प्रोडक्‍ट्स ऑनलाइन खरीदें जा सकते हैं।

वीयू की रेंज काफी बड़ी है। आपको इसमें विभिन्‍न साइज के स्‍मार्ट टीवी मिल जाएंगे। इस रेंज में 19 इंच से 85 इंच तक के साइज वाले टीवी मौजूद हैं जो फ्लिपकार्ट पर बेचे जाएंगे। हालांकि बड़े पैनेल्‍स सीधा पारंपरिक रिटेल स्‍टोर पर मिल जाएंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि वीयू कम कीमत में अल्‍ट्राएचडी या 4के टेक्‍नोलॉजी को लेकर आया है। कंपनी का दावा है कि यह कर्व्‍ड, 4के, 3डी और बड़े स्‍क्रीन पैनल्‍स को एस साथ लेकर आया है, वह भी अन्‍य की तुलना में 40 प्रतिशत कम कीमत पर।

वीयू के 4के लाइन के प्रोडक्‍ट्स 42 इंच से शुरू होते हैं और 85 इंच तक जाता है। कुछ तो 3डी और कर्व्‍ड स्‍क्रीन वाले मॉडल्‍स भी हैं। सराफ ने यह भी कहा कि वीयू के प्रोडक्‍ट्स में कुछ टेक्‍नोलॉजी ऐसे हैं जो सोनी व एलजी जैसे बेहतर ब्रांड के पास भी नहीं है। उन्‍होंने कहा, ‘सोनी व एलजी के पास कर्व्‍ड स्‍क्रीन नहीं है। केवल पिछले वर्ष सोनी ने कर्व्‍ड स्‍क्रीन लांच किया था।‘

फ्लिपकार्ट के रिटेल वाइस प्रेसिडेंट, अमितेश झा ने कहा, ‘आज इ-कॉमर्स इंडस्‍ट्री को अपनी ओर खींचने में इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स सामान महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कंज्‍यूमर्स ऑनलाइन केवल हाइ-टेक फीचर्स नहीं देख रहे, बल्कि वे बढि़या ब्रांड और नई टेक्‍नोलॉजी भी देख रहे हैं।’

अधिक जानकारी के लिए यहां क्ल्कि करें


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });