भोपाल। भोपाल के कड़े संघर्ष में अंतत: जीत संगठन और संयुक्त प्रयासों की रही। इस चुनाव में साबित कर दिया कि यदि संगठित प्रयास किए जाएं तो गुटबाजी भी घर बैठ जाती है। भाजपा के आलोक शर्मा और कांग्रेस के कैलाश मिश्रा के बीच अंतर केवल इतना ही था कि आलोक शर्मा के समर्थन में सीएम और उनके सहयोगी पूरी तरह से जुटे हुए है, जबकि कैलाश मिश्रा गुटबाजी के जाल में उलझे हुए थे। आलोक ने 84000 से ज्यादा वोटों से कैलाश को पराजित किया।
आलोक की जीत के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समूची सरकार रोड पे उतार दी थी। आलोक ने खुद खुद को बर्रूकट भोपाली बताते हुए कहा, मैं शाकिर अली की तरह ही काम करूंगा। आलोक बोले, मेरी जीत कार्यकर्ता और मुख्यमंत्री की जीत है। मैं अवैध कॉलोनियों को वैध करवाकर शहरवासियों को नर्मदा का पेयजल दिया जाएगा।
26 जनवरी को बनाए गए थे सकारात्मक समीकरण
चुनाव के ऐन पहले 26 जनवरी को रखी गई एक चर्चा के मायने जब निकलकर सामने आए थे, तो नजारा कुछ और ही था। पता चला की मुख्यमंत्री की जिद पर आलोक शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया गया था लेकिन, जब जीत और हार मुख्यमंत्री की प्रतिष्ठा का विषय बन गया, तब मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह चर्चा भाजपा के खर्च पर आयोजित की गई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी में आलोक शर्मा के विरोध में माहौल बना हुआ था। भीतरघात भी एक बड़ी समस्या थी, इन बातों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पत्नी साधना सिंह, सांसद आलोक संजर और पार्टी के लगभग सभी बड़े चेहरों को आलोक के पक्ष में माहौल बनाने के लिए भोपाल की गलियों में उतरना पड़ा था।
पढ़िए किसे कितने वोट मिले
1 आलोक शर्मा भारतीय जनता पार्टी------ 438934
2 कैलाश मिश्रा कांग्रेस------ 354107
3 दुलीचन्द पटेल बहुजन समाज पार्टी 15753
4 रंजीत सिंह ठाकुर शिवसेना 555
5 रईस बब्लू निर्दलीय 488
6 मुनेश चंद्र मीत्तल जय गुरुदेव टाटाधारी निर्दलीय 210
7 दीपक चावला निर्दलीय 201
8 विष्णू गोस्वामी निर्दलीय 188
9 एडवोकेट अब्दुल ताहिर लोक जन शक्ति पार्टी 169
10 परमजीत कौर पुत्री मंगल सिंह निर्दलीय 146
11 मोहन सिंह यादव समाजवादी पार्टी 134
12 महेशनंद मेहर निर्दलीय 83
13 मो.खालिद निर्दलीय 74
14 कोमलसिंह मीना उर्फ (राजेश) निर्दलीय 59
15 प्रभावती शाक्य निर्दलीय 49
16 जीतेन्द्र शर्मा निर्दलीय 47
17 पक्ष खाम्बरा निर्दलीय 20
नोटा मतपत्रो की संख्या : 183
यह अनाधिकृत जानकारी है, चुनाव आयोग से अधिकृत वोटों की संख्या जारी होना शेष है।