नयी दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार आज यहां आम आदमी के लिए बडे राहत की घोषणा की है. दिल्ली में बिजली बिल पर 50 फीसदी तक की कमी की गयी है वहीं 20,000 लीटर तक पानी भी फ्री किया गया है. पार्टी की अहम बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक प्रेस कांफ्रेंस में इसका ऐलान किया.
उन्होंने कहा कि जो परिवार 400 यूनिट तक बिजली खपत करेंगे उनका बिजली बिल आधा होगा. लेकिन 400 से अधिक यूनिट बिजली खपत करने वाले परिवारों को पूरा बिल देना होगा. दिल्ली सरकार ने दूसरी बडी घोषणा की है कि दिल्ली में 20,000 लीटर तक पानी इस्तेमाल करने वालों को पानी और सीवर का बिल नहीं देना पडेगा. नयी घोषणा एक मार्च से लागू होगी.
सिसोदिया ने कहा कि बिजली की बिल में कमी की जाने से यहां की 90 फीसदी जनता को इसका फायदा मिलेगा. उन्होंने बताया कि इससे 36 लाख छह हजार 428 परिवारों को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि हर माह 20,000 लीटर फ्री पानी दिये जाने से इसका 18 लाख परिवारों को फायदा मिलेगा. इसके लिए इस साल 20 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.
आम आदमी पार्टी ने दिल्लीवासियों को फ्री पानी और सस्ती बिजली देने का वादा अपने चुनावी एजेंडे में किया था. इसलिए संभावना पहले से ही थी कि चूंकि केजरीवाल को इतना बडा जनादेश मिला है वे दिल्ली के लिए कुछ बडी राहत की घोषणा कर सकते हैं.
गौरतलब है कि केजरीवाल सरकार ने पिछले कार्यकाल में 49 दिन की सरकार के दौरान भी बिजली बिल पर सब्सिडी दी थी. इन दो वादों ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल और उनकी पार्टी की सफलता में जबरदस्त भूमिका निभाई थी और आप ने 70 में से 67 सीटों पर कब्जा जमाकर इतिहास रच दिया था.