भोपाल। जल्द ही आप हवाई पट्टियों पर हवा में उड़ने वाले रोमांचक फन और गेम का आनंद उठा सकेंगे। इसके लिए राज्य के विमानन विभाग ने एयरोस्पोर्ट्स पॉलिसी तैयार की है। सरकार का मानना है कि एडवेंचर स्पोर्ट्स से पर्यटक आकर्षित होने से प्रदेश को अच्छा खासा रेवेन्यू मिलेगा।
इस पॉलिसी के अनुसार प्रदेश भर की हवाई पट्टियों को शुरुआत में 6 माह के लिए किराए पर देना है। कोई भी निवेशक ढाई लाख स्र्पए की सिक्योरिटी जमा कर हवाई पट्टी का किराए पर ले सकेगा। शर्तों का उल्लंघन न करने पर इसे छह माह और बढ़ाया जा सकता है। विमानन विभाग जल्द ही इस नीति को कैबिनेट में लाएगा।
एयरोस्पोर्ट्स नीति में हर स्पोर्ट्स के लिए 5 से 30 हजार स्र्पए प्रतिमाह तक अलग-अलग किराया है। हवाई पट्टियों पर पैराग्लाइडिंग, हॉट एयर बैलूनिंग, पैरा मोटरिंग और स्काई डाइविंग जैसे अन्य एडवेंचर स्पोर्ट्स होंगे। हवाई पट्टी किराए पर लेने सरकार के पास दो निवेशकों के प्रस्ताव पहले से हैं।
इनमें सिवनी में एयरोस्पोर्ट्स सेंटर स्थापित करने मेस्को की एरोस्पेस कंपनी ने 8 मई 2013 को प्रस्ताव के साथ डीपीआर भी दी थी, लेकिन कोई पॉलिसी न होने से मामला आगे नहीं बढ़ सका।
उल्लेखनीय है कि मप्र में कुल 26 हवाई पट्टियां हैं। इनमें केन्द्र सरकार की 8, राज्य सरकार की 15 और निजी क्षेत्रों की 3 हवाई पट्टियां शामिल हैं। इनमें भोपाल, इंदौर, खंडवा, जबलपुर, सतना एवं खजुराहो की हवाई पट्टी पर भारतीय विमानपत्तन, ग्वालियर पर भारतीय वायु सेना एवं टेकनपुर पर केन्द्रीय सीमा सुरक्षा बल का आधिपत्य है।
वहीं नीमच, रतलाम, खरगौन, शिवपुरी, गुुना, सागर, सीधी, रीवा, छिंदवाड़ा, उज्जैन, झाबुआ, बालाघाट, पचमढ़ी एवं सिवनी राज्य सरकार के आधिपत्य में है। इसी प्रकार निजी क्षेत्रों के पास दमोह में डायमंड सीमेंट, शहडोल में ओरिएंटल पेपर मिल एवं नागदा में ग्रेसिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड का आधिपत्य है।
Flying Club से वापस लेंगे हवाई पट्टियां
प्रदेश में विमानन को प्रोत्साहन देने राज्य सरकार ने विभिन्न् फ्लाइंग क्लब कंपनियों को हवाई पट्टियां 2005 में 10 साल की लीज पर दी थीं। इन क्लबों द्वारा पायलट को उड़ान और विमान की तकनीकी खामी दूर करने विमान इंजीनियरों को ट्रेनिंग दी जाती है।
इनमें से कई कंपनियों द्वारा सरकार को समय पर लीज न देने के कारण हवाई पट्टियों की लीज निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। इनमें केवल गुना और सागर फ्लाईंग क्लब को छोड़कर, उज्जैन, रतलाम, नीमच, शिवपुरी, रीवा, छिंदवाड़ा, झाबुआ एवं खरगोन की हवाई पट्टियों की लीज निरस्त कर हवाई पट्टियों पर कब्जा लेने की कार्रवाई चल रही है।
हवाई खेलों पर एक नजर
Paragliding
यह एक मजेदार मनोरंजक हवा में उड़ान भरने वाला खेल है। हवा में उड़ान भरने का अनुभव लेने का यह एक सुरक्षित माध्यम है। पैराग्लाइडिंग की उड़ान अकेले अथवा दो लोग एक साथ मिलकर भर सकते हैं।
Hot air ballooning
गर्म हवा के इस गुब्बारे से आकाश में ऊंचाई पर जाकर जमीन का विहंगम नजारा देखने को मिलता है। इसे रोमांच से भरा साहसिक खेल के रूप में जाना जाता है।
Pera Motering
यह देश के लोकप्रिय एयरोस्पोर्ट्स में सबसे रोमांचक गेम माना जाता है। यह पैराग्लाइडिंग का दूसरा रूप है। हल्के फ्रेम से बनी 2 स्ट्रोक इंजन की पैरा मोटरिंग में उड़ान भरने का अपना अलग आनंद है।
skydiving
इस खेल को पैराशूटिंग या पैराशूट जंपिंग के रूप में जाना जाता है। खुले आसमान से जंप लगाने का अलग रोमांच है। अन्य एयरोस्पोर्ट्स की तुलना में स्काई डाइविंग बहुत ही सीमित दायरे में होता है। विमान को एक निश्चित ऊंचाई पर ले जाकर लोगों को पैराशूटिंग कराई जाती है।