लखनऊ। संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 25 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। राज्य सरकार की ओर से बीएड- 2015 की प्रवेश प्रक्रिया तिथि शनिवार को घोषित कर दी गयी है जबकि आवेदन की प्रक्रिया दस फरवरी से शुरू होगी। प्रवेश प्रक्रिया की जिम्मेदारी लखनऊ विविद्यालय को सौंपी गयी है।
लविवि के प्रवक्ता प्रो. एनके पाण्डेय ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया की तिथि घोषित कर दी गयी है। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन भी होगी। आवेदन पत्र दस फरवरी से सात मार्च तक भरे जाएंगे। फीस जमा करने की अंतिम तिथि नौ मार्च और ऑनलाइन फार्म जमा करने की तिथि दस फरवरी तक निर्धारित की गयी है जबकि डाक से आवेदन पत्र 15 मार्च तक स्वीकार किये जाएंगे। परीक्षा 25 अप्रैल को होगी। सामान्य और ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए आवेदन शुल्क एक हजार रुपये जबकि एससी-एसटी छात्रों के लिए पांच सौ रुपये निर्धारित किया गया है।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
लखनऊ यूनिवर्सिटी की बेवसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें