रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। फर्जी जाति प्रमाण पत्र के मामले में टीकमगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी राकेश गिरी सहित इस मामले में संलिप्त प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने न्यायालय में पेश कर दी है। यह एफआईआर न्यायालय के आदेश पर दर्ज की गई। एफआइआर मे टीकमगढ के तत्कालीन एसडीएम एसएन ब्रम्हे, तहसीलदार राकेश शुक्ला व पटवारी कन्हैयालाल मोगिया के नाम शामिल हैं।
अपने पति राकेश गिरी के साथ नपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी राकेश गिरी |
मामले की पैरवी कर रहे हे वरिष्ठ अधिवक्ता नेत्र प्रकाश शुक्ला ने बताया की टीकमगढ निवासी लक्ष्मन रैकवार व जीतू सेन ने नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी गिरी के खिलाफ इस बात के आरोप लगाते हुये एक परिवाद न्यायलय मे पेश करते हुये बताया था की श्री मती लक्ष्मी गिरी उत्तर प्रदेष के चित्रकूट जिले की राजापुर तहसील के करोदिया कला ग्राम की रहने बाली है जो सामान्य जाति मे आती है लेकिन उन्होने प्रशासनिक अधिकारियों से सांठगांठ कर अनुविभागीय अधिकारी एसएन ब्रम्हे तहसीलदार राकेश शुक्ला व पटवारी कन्हैयालाल मोगिया से मिलकर अपना पिछडी जाति का फर्जी प्रमाण पत्र तैयार करवाकर नगर पालिका अध्यक्ष टीकमगढ पद के लिये अपना नामाॅकन पत्र दाखिल कर चुनाव जीता। इस फर्जीबाडे मे पुष्पेन्द्र जैन, रामचरन अहिरवार, आरबी सेन, सियाराम अहिरवार व शैलेन्द्र अहिरवार निवासी टीकमगढ ने भरपुर सहयोग किया।
पुलिस ने नहीं की थी सुनवाई
इस मामले को लेकर लक्ष्मन रैकवार ने सर्वप्रथम कोतवाली पहुचे वहा भी नही सुनी गयी। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियो के पास पहुचे। उन्होने ने भी नही सुनी इसके बाद श्री रैकवार ने न्यायालय की शरण ली और उन्होने इस संबंध मे 24 जनवरी 2015 को मुख्य न्यायायिक दण्डाधिकारी टीकमगढ़ के न्यायलय मे एक परिवाद प्रस्तुत किया। जिसकी सुनवाई करते हुये न्यायलय के न्यायधीश श्रीमान राम जी गुप्ता ने 28 जनवरी 2015 को अपने फैसले मे पुलिस को निर्देशित करते हुये कहा की नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी पत्नि राकेश गिरी समेत सभी नौ आरोपियो पर धारा 420 467 479 476 471 120 बी 463 464 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर तीन दिवस के अन्दर एफआइआर की प्रति न्यायलय मे पेश करें।
आदेश के परिपालन मे नगर निरीक्षक नवल आर्य ने नगर पालिका अध्यक्ष सहित सभी आरोपियो पर मामला दर्ज कर एक प्रति न्यायलय मे पेश कर दी जिससे राजनैतिक बाजार गर्मा गया है। अभी गिरफ्तारियां नहीं की गई हैं।