नई दिल्ली। भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह सहित पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी इंजमाम उल हक और शोएब अख्तर ने सोमवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर द्विपक्षीय सीरीज की शुरुआत होनी चाहिए। इससे दोनों देशों के रिश्तों में सुधार लाने में और मदद मिलेगी। हरभजन ने कहा कि इसका सबसे बड़ा फायदा खिलाड़ियों को ही होगा और वह उस दबाव को कम महसूस करेंगे जो अक्सर उन पर एक-दूसरे के खिलाफ खेलने के दौरान हावी होता है।
शोएब ने कहा कि अभी सबसे बड़ी जरूरत हमारे लिए इतिहास को बदलने की है। हमारे इतिहास में बच्चों को यही बताया जाता है कि हम एक-दूसरे के दुश्मन है जबकि इस सोच को बदलना होगा। दोनों देशों के बीच क्रिकेट नहीं होने से खिलाड़ियों का नुकसान होता है। खासकर इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेलने के कारण पाकिस्तानी खिलाड़ियों का पैसे सहित अनुभव के मामले में भी नुकसान हो रहा है।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम ने कहा कि निश्चित तौर पर दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन होना चाहिए। यह बात भी गलत है कि ऐसा होने से दोनों देशों के बीच मैच का रोमांच और तनाव कम हो जाएगा। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान अक्सर किसी बड़े टूर्नामेंट में ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आते हैं। इसी महीने शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमें अपना पहला मैच एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी।