रतीराम श्रीवास/टीकमगढ/मप्र। भोपाल समाचार की खबर का असर हुआ है। प्रशासन ने टीकमगढ़ में चल रहे झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की शुरूआत की है। कस्बा दिगौडा मे एक झोलाछाप डाॅक्टर की क्लीनिक व मेडीकल स्टोर पर स्वास्थ विभाग की टीम ने छापा मारा जिसमे चिकित्सक फर्जी तरीके से इलाज करते रंगं हाथो पकडा गया और एलोपैथिक दवाई का भण्डार मिला।
सीएमओएचडी ऐके तिवारी ने बताया की झोलाछाप डाॅक्टरो की शिकायतें मिल रही थी की अवैध तरीके से इलाज कर रहे हे फर्जी चिकित्सको के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा जिसमे आज स्वास्थ विभाग टीम मे सीएमओएचडी डग इंसपेक्टर पुलिस एवं डाॅ हेमंत परिया के साथ दिगौडा कस्बा मे जहागीर क्लीनिक पर छापा मारा जिसमे झोलाछाप डाॅक्टर झाॅ इलाज करते पकडा गया और एलोपैथिक दवाओ का भण्डार मिला जिसे सील कर दिया हे इसके पास कोई लायसेंस नही मिला इस तरह फर्जी तरीके से क्लीनिक चला रहा था जिस फर्जी डाॅक्टर पर मेडीसिन का प्रकरण दर्ज करा दिया गया हे औ उसके अस्पाताल मेडीकल की बारीकी से जाॅच कर आगे कार्रवाई की जायेगी
खबर हे की ये झोलाछाप डाॅक्टर मनमाने तरीके से भोली भाली जनता का आर्थिक षोशण करते हे इनके पास हर मर्ज की दवा रहती हे अभी क्षेत्र मे चन्देरा स्यावनी मेदवारा खरो आदि क्षेत्र मे झोलाछाप डाॅक्टर अपना दवाखाना खोलकर इलाज बैखोपहोकर कर रहे हैं अब देखना हे की यह अभियान कहा तक चलता है।
ये रही वो खबर जो भोपाल समाचार ने 9 फरवरी को प्रकाशित की थी