भोपाल। बैकडोर एंट्री करके युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बने अमरदीप मौर्य की जीप भाजपा आफिस में ही जा घुसी। जीप इतनी तेजी से भिड़ी बीजेपी आफिस की दीवार में छेद हो गया। बताते हैं कि नशे में टल्ली इस जीप ने इससे पहले भी एक वाहन को टक्कर मारी थी।
घटना की जानकारी सुबह जब लोगों को लगी तो भाजपा के प्रदेश महामंत्री अरविंद मेनन भी घटनास्थल को देखने पहुंचे। वहां उनसे जब पत्रकारों ने घटना के बारे में पूछा तो उन्होंने कोई भी कमेंट करने से मना कर दिया।
बताया जाता है कि जीप भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप मौर्य की है। उनसे जब पत्रकारों ने पूछा कि आपकी गाड़ी की टक्कर कैसे हो गई तो उन्होंने कहा कि वे गाड़ी नहीं चलाते, उनका ड्रायवर गाड़ी चलता है। जब एक्सीडेंट हुआ तब वे गाड़ी में नहीं थे और इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
जबकि सुगबुगाहट है कि जीप कुछ इस तरह से लहरा रही थी जैसे नशे में टल्ली हो और वारदात के समय जीप में धींगामस्ती चल रही थी।