जासूसी कराने वाले कारोबारियों को गिरफ्तार करो: केजरीवाल

नईदिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कॉरपोरेट जासूसी रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए दिल्ली पुलिस की सराहना करते हुए शनिवार को कहा कि अब उसे उन बड़े लोगों को निशाना बनाना चाहिए जिन्हें बजट संबंधी गोपनीय दस्तावेज कथित तौर पर लीक होने से फायदा होता।

केजरीवाल ने ट्वीट किया कि दिल्ली पुलिस को जासूसी रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए बधाई। पूछताछ के दौरान पुलिस को उन बड़े लोगों तक पहुंचने का प्रयास करना चाहिए जिन्हें जानकारी लीक होने से फायदा होता।

सनसनीखेज कॉरपोरेट जासूसी कांड में गिरफ्तार लोगों में शीर्ष ऊर्जा कंपनियों के पांच वरिष्ठ अधिकारी और दो सलाहकार शामिल हैं। यह प्रकरण वित्त मंत्री के आगामी बजट भाषण सहित गोपनीय दस्तावेज कथित तौर पर लीक होने से संबंधित है। आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को इस मामले की समयबद्ध तरीके से जांच के लिए एक आयोग गठित करने की मांग की थी।
पार्टी का अक्सर दिल्ली पुलिस से टकराव होता रहा है। मुख्यमंत्री के तौर पर पिछले कार्यकाल में केजरीवाल ने तीन अलग अलग मामलों में पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रेल भवन के समक्ष धरना दिया था। तीन मामलों में से एक मामला एक विदेशी महिला से कथित बलात्कार का था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });