इंदौर। छिंदवाड़ा से यहां पढ़ने के लिए आए एक स्टूडेंट ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। जिस समय वो यह सबकुछ कर रहा था उसकी गर्लफ्रेंड लगातार उसे फोन लगा रही थी। उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, लेकिन उसमें कारण का जिक्र नहीं है।
रेलवे पुलिस के अनुसार, मृतक का नाम अजय विहारिकर (25) है। वह यहां अंबेडकर नगर स्थित किराए के मकान में रहकर एक कोचिंग क्लास से एथिकल हैकिंग का कोर्स कर रहा था।
उसके पास मिले मोबाइल फोन से उसकी पहचान अजय के रूप में हुई। परिजन को घटना की जानकारी दे दी गई है। शनिवार सुबह पुलिस ने मर्ग कायम कर एमवाय अस्पताल में पोस्ट मार्टम कराया।
लड़की का आ रहा था फोन
अजय की लाश जब पटरी पर पड़ी हुई थी, तब उसके मोबाइल फोन पर एक लड़की का फोन आ रहा था। दोस्तों ने बताया कि लड़की अजय की दोस्त थी। पुलिस प्रेम-प्रसंग सहित अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है।
दस हजार में गिरवी रखा लैपटॉप, भाई को दे देना
अजय के पास एक सुसाइड नोट मिला। उसमें लिखा है कि मैं अपनी मर्जी से जान दे रहा हूं। लैपटॉप ऋषि (दोस्त) को दस हजार रुपयों में गिरवी रख दिया था। उसे ऋषि से लेकर मेरे भाई पंकज को दे देना। परिजन ने बताया कि अजय बहुत होनहार था। वह बीसीए कर चुका था। उसके पिता छिंदवाड़ा में कोल-माइंस में काम करते हैं।