हेमंत सोरेन पूर्व मुख्यमंत्री |
नईदिल्ली। महाराष्ट्र में ठाकरे परिवार के बाद अब झारखंड में हेमंत सोरेन ने भी उसी भाषा में बात करना शुरू कर दिया है जो खूनी क्षेत्रवाद का रास्ता तैयार करती है। सोरेन ने धमकी दी है कि यदि कोई आउटसाइडर झारखंड में नौकरी करने जाएगा तो उसका माथा फोड़ दिया जाएगा।
झारखंड के पूर्व सीएम और झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता हेमंत सोरेन दुमका में जेएमएम के 36 स्थापना दिवस कार्यक्रम में बोलते हुए इतने उत्तेजित हो गए कि उन्हें सही गलत का फर्क समझ नहीं आया। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नौकरी लेने आ रहे बाहरी लोगों का सिर फोड़ दो। हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के लोग जब बिहार और बंगाल में नौकरी लेने जाते हैं तो उनके सिर फोड़ दिए जाते हैं। लिहाजा, आपको भी नौकरी लेने आ रहे लोगों का सिर फोड़ देना चाहिए।