इंदौर। कनाड़िया के करुणा सागर अपार्टमेंट में अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ नगर निगम, पुलिस और प्रशासन के रवैए से निराश और गुस्साए 200 महिला-पुस्र्ष रात करीब 10.30 बजे बिल्डर के मार्केटिंग हेड प्रदीप जैन के तिलक नगर स्थित घर पहुंच गए। उन्होंने जैन के घर के बाहर जमकर नारेबाजी की। बाद में महिलाएं जैन को घर से खींचकर बाहर ले आईं।
उन्हें कार से कनाड़िया थाने ले गए और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। रहवासियों के दबाव के बाद जैन ने बिल्डर संजय आनंद को बार-बार फोन लगाए कि वह आ जाए, लेकिन वह नहीं आया। गौरतलब है कि करुणा सागर अपार्टमेंट के 526 फ्लैट में अवैध निर्माण बताकर निगम ने बुधवार दोपहर कार्रवाई की थी।
पाई-पाई जोड़कर घर खरीदा
महिलाओं ने थाना प्रभारी संजय चतुर्वेदी से मांग की कि बिल्डर और जैन पर एफआईआर दर्ज की जाए। इस दौरान महिलाओं और थाना प्रभारी के बीच जमकर बहस हुई। महिलाओं ने कहा कि हमने पाई-पाई जोड़कर फ्लैट खरीदा, लेकिन हमारे साथ धोखा हुआ है। बाद में थाना प्रभारी ने उन्हें आश्वस्त किया कि वरिष्ठ अधिकारियों से बात हो गई है। हम एफआईआर करेंगे।