भोपाल। लम्बे समय से नाराज चल रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्वाइन फ्लू पर सवार होकर कमबैक किया है। सिंधिया ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सरकार को घेरने की कोशिश की है। सिंधिया ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि स्वाइन फ्लू की जांच के लिए इंदौर, भोपाल और ग्वालियर में भी तत्काल लैब की स्थापना की जाए।
स्वाइन फ्लू को रोकने में लेट लतीफी पर सिंधिया ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए लिखा है कि यदि सरकार 26 दिन पहले जाग जाती तो प्रदेश में स्वाइन फ्लू की स्थिति बदतरत नहीं होती। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला स्तर पर मास्क और टैमीफ्लू टैबलेट उपलब्ध नहीं है। इसलिए सरकार कलेक्टरों को इस दवाई की व्यवस्था करने के निर्देश दे ताकि लोगों को राहत मिल सके।
इधर शासन ने प्रेस को सूचना भेजी है कि मप्र के सभी जिलों में टैमीफ्लू टैबलेट उपलब्ध है। यदि कहीं इंकार किया जाता है तो तत्काल प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग के आफिस में सूचना करें।