खबर का असर: डबल टैक्स मामले में बदला स्टेटस

भोपाल। भोपालसमाचार.कॉम के माध्यम से हुए वाहनों पर डबल टैक्स के मामले में मप्र शासन ने स्टेटस बदल दिया है। इस संदर्भ में सीएम आनलाइन में की गईं शिकायतों को पहले जहां रिजेक्ट बताया जा रहा था, वहीं अब ऐसी शिकायतों को लेवल 4 में निराकरण के लिए वेटिंग बताया जा रहा है।

आपको याद दिला दें कि 6 फरवरी को भोपालसमाचार.कॉम में 'RTO में हजारों करोड़ की अवैध टैक्स वसूली' खबर का प्रकाशन हुआ था। इसमें सरल शब्दों में बताया गया था कि किस तरह मप्र शासन के परिवहन विभाग में एक वाहन पर डबल टैक्स वसूला जा रहा था और इस तरह मप्र शासन अब तक हजारों करोड़ का घोटाला कर चुका है।

इस खबर के बाद मप्र शासन के आला अधिकारी हरकत में आए और प्रकरण पर विचार शुरू हो गया। फिलहाल शासन स्तर पर यह निर्णय नहीं हो पाया है कि आखिर किया क्या जाए, जिनसे ज्यादा टैक्स वसूल लिया गया है उन्हें वापस कैसे लौटाया जाए और यदि सिस्टम में सुधार कर दिया गया तो क्या पूर्व में टैक्स चुका चुके नागरिक हंगामा नहीं करेंगे।

इधर उपभोक्ताओं के एक समूह ने मामले को हाईकोर्ट में ले जाने का मन बना लिया है। वो रिफंड वसूली चाहते हैं। फिलहाल देखिए सीएम हेल्पलाइन में बदला स्टेटस

यह स्थिति थी खबर छपने से पहले



अब यह स्टेटस दिखाई दे रहा है



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });