भोपाल। मध्यप्रदेश के जूनियर डॉक्टर्स की पहचान बदलती जा रही है। बात बात पर गुंडागर्दी और हड़ताल के मामले सामने आ रहे हैं। ग्वालियर से लगातार खबरें आ रहीं हैं कि जूडा मरीजों के परिजनों से खुली गुंडागर्दी करते हैं, वहीं भोपाल में जरा से हंगामे के बाद जूडा ने हड़ताल का ऐलान कर डाला, हालांकि बाद में काम पर लौटना पड़ा।
गौरतलब है कल रात एक बच्चे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। बच्चा तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती था। कल देर रात उसने दम तोड़ दिया। जिससे गुस्साए परिजनों ने आज सुबह अस्पताल में जमकर हंगामा किया। साथ ही परिसर में तोड़फोड़ कर दी।
परिजनों ने अस्पताल के वेंटीलेटर उपकरण को भी नुकसान पहुंचाया। साथ ही जूनियर डॉक्टरों के साथ भी हाथापाई कर डाली। इससे नाराज जूडा ने दोपहर बाद से काम बंद कर दिया। हालांकि अस्पताल अधीक्षक के आदेश के बाद जूडा को काम पर लौटना पड़ा। जूडा डॉक्टर डा.गणेश ने बताया कि सुरक्षा नहीं मिलने पर हड़ताल की चेतावनी दी है।