भोपाल। एशियाटिक शेरों के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन कराने के लिए मोदी के मप्र आगमन के अवसर पर सामाजिक संस्था 'प्रयत्न' धरना आयोजित करने जा रही है। याद दिला दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद गुजरात सरकार ने अभी तक मप्र को एशियाटिक शेर नहीं दिए हैं। पिछली मीटिंग में केन्द्र के अफसरों ने मप्र के अधिकारियों को इशारा किया है कि अब इस मुद्दे को फाइलों में दबा दिया जाए क्योंकि मोदीजी ऐसा चाहते हैं।
सामाजिक संस्था के संस्थापक सचिव अजय दुबे ने मीडिया को प्रेषित अपने ईमेल में लिखा है कि
मै इस मुद्दे पर कोर्ट के आदेश के क्रियान्वन के लिए इंदौर में 1 मार्च 2015 को धरने पर बैठूंगा। उस दिन प्रधान मंत्री श्री मोदी जी इंदौर आएंगे और खंडवा में कार्यक्रम में शामिल होंगे। मेने उनसे एयरपोर्ट पर मिलने के लिए समय भी माँगा है। ।