ग्वालियर। राज्य शासन द्वारा प्रदेश में प्रायमरी एवं मिडिल स्कूलों में आपातकालीन छुट्टी के लिए कलेक्टरों को शासन से अनुमति लेने के निर्णय पर हाईकोर्ट ग्वालियर के अभिभाषकों एवं अभिभावकों ने हैरानी जताई है। इसके विरोध में शनिवार को अभिभाषकों ने सीएम तथा मुख्य सचिव को पत्र लिखकर इस आदेश को तत्काल निरस्त करने की मांग की है।
पत्र में कहा है कि मौसम के मद्देनजर स्कूलों में छुट्टी घोषित करने से पूर्व कलेक्टर को शासन से विधिवत स्वीकृति लेनी होगी। अभिभाषकों का कहना है कि प्रतिकूल मौसम के आधार पर जिले के सरकारी एवं निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित करने के कलेक्टर एवं जिला प्रशासन के विवेकाधिकार को सुरक्षित रखा जाए एवं इस अधिकार में शासन बिना वजह की दखलंदाजी न करें।
उन्होंने कहा कि मौसम में बदलाव अचानक होता है। इसके कारण जिला प्रशासन को स्कूलों में छुट्टी घोषित करने का आदेश तत्काल जारी करना पड़ता है, इसके लिए राज्य सरकार की अनुमति का इंतजार नहीं किया जा सकता। उन्होंने शासन से आदेश वापस लेने एवं मौसम व अन्य परिस्थितियों में छुट्टी घोषित करने के कलेक्टरों को पूर्व की तरह फ्रीहैंड रखने की मांग की है।