भोपाल। राज्य शासन ने समस्त जिलों को प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में सर्वशिक्षा अभियान मद से स्वीकृत शौचालयों की प्रगति की जानकारी को मानव संसाधान मंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिये हैं।
जिले द्वारा वेबसाइट पर लॉक किये गये शौचालय की भौतिक प्रगति एवं फोटो अपलोड करने के लिए लॉगिन और पासवर्ड जिला शिक्षा केन्द्र के ई-मेल एड्रेस पर भेजे गये हैं। इसके प्राप्त न होने एवं वेबसाइट पर जानकारी अपलोड करने में कोई समस्या होने पर राज्य शिक्षा केन्द्र से सम्पर्क करने को कहा गया है।
केन्द्र शासन की वेबसाइट पर शौचालय की भौतिक प्रगति को अद्यतन करने की व्यक्तिगत जिम्मेदारी जिला परियोजना समन्वयक को सौंपी गई है। उल्लेखनीय है वेबसाइट पर बालक-बालिकाओं के शौचालय की प्रगति संबंधी जानकारी को लॉक किया गया था। इसकी एक्सेल फाइल ई-मेल द्वारा जिला शिक्षा केन्द्र को भेजकर 6 फरवरी तक अद्यतन कर राज्य शिक्षा केन्द्र को भेजने को कहा गया था।
अनूपपुर, अशोकनगर, बालाघाट, बड़वानी, बैतूल, भिण्ड, बुरहानपुर, छिन्दवाड़ा, दमोह, मण्डला, हरदा, होशंगाबाद, इंदौर, झाबुआ, खण्डवा, खरगोन, मण्डला, मुरैना, नरसिंहपुर, पन्ना, राजगढ़, रतलाम, सतना, सीहोर, शहडोल, शिवपुरी, सीधी, सिंगरौली और विदिशा से एक्सेल फाइल में जानकारी प्राप्त हुई है। शेष जिलों से जानकारी अप्राप्त है। जिन जिलों से शौचालयों की प्रगति की जानकारी प्राप्त हुई है, उन्हें वेबसाइट पर अद्यतन करा दिया गया है। जिलों से फोटो, निर्धारित फारमेट में नहीं भेजने के कारण उन्हें वेबसाइट पर अद्यतन नहीं किया जा सका है।