भोपाल। पेड न्यूज के रट्टे में फंसे मप्र के स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा की पीठ पर अब स्वाइन फ्लू का मामला बेताल लटक गया है। शीघ्र ही विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने वाला है। मिश्रा जवाब देते देते थक जाएंगे। फिलहाल खबर यह है कि कांग्रेस ने स्वाइन फ्लू को मुद्दा बनाते हुए मिश्राजी के सरकारी निवास का घेराव किया और इस्तीफा मांगा।
जानकारी के अनुसार, करीब 200 की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता आज स्वास्थ्य मंत्री के आवास के निकट जुटे और उनकी इस्तीफे की मांग करने लगे। मौके पर मौजूद हल्की झड़प के बाद पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 44 तक पहुंच गई है। बीमारी का सबसे ज्यादा असर भोपाल, इंदौर, ग्लालियर और जबलपुर में देखा जा रहा है। अब तक 125 से ज्यादा मरीजों को पॉजीटिव पाया गया है।