कार देख ललचाई बीवी, दहेज एक्ट भूल वापस चली गई

छिंदवाड़ा। परिवार परामर्श केन्द्र में आए एक मामले में उस समय दिलचस्प बात सामने आई जब ससुराल न जाने की जिद पर अड़ी पत्नी ने पति के द्वारा लाई गई कार देखकर तत्काल ही ससुराल जाने को तैयार हो गई। इस दौरान पति ने भी वैलेंटाइन डे पर नाराज पत्नी को एक सुदंर से उपहार दिया और अपने साथ ससुराल ले गया।

परिवार परामर्श केन्द्र में आए एक मामले में पति ने आवेदन दिया कि पत्नी हर छोटी-छोटी बात पर गुस्सा करती है। साथ ही घर का खाना नहीं बनाती है। बार-बार समझाने पर विवाद करती है। जिसके चलते कुछ माह पहले पत्नी मायके में जाकर रहने लगी। इस मामले में शनिवार को दोनो पक्षों को सुनवाई के लिए परिवार परामर्श केन्द्र में बुलवाया गया था। जहां सुनवाई चलते पत्नी ने कहा कि वह खाना बनाती है लेकिन सास और पति को लगता है कि वह समय पर खाना नहीं बना रही। इस बात को लेकर विवाद होता है।

इधर सास का कहना था कि समय पर खाना नहीं बनाती और न ही स्वादिष्ट खाना बनाती है। इस बात पर कहासुनी होती है। पति ने कहा घरेलू बात पर जरा-जरा सी बात पर पत्नी रूठ जाती है। जिसे कइ बार मनाया गया लेकिन फिर भी कुछ समझ नहीं पाती। इस मामले में पति और सास की बातें सुनने के बाद पत्नी ने ससुराल जाने से साफ इंकार कर दिया था। बार-बार काउंसलरों ने समझाश दी लेकिन फिर भी पत्नी नहीं मानी।

घंटो तक समझाईश दी गई, फिर भी ससुराल जाने से इंकार कर दिया। इस दौरान जब पति ने कहा वह कार लेकर आया है। कार की बात सुनते ही रूठी हुई पत्नी अचानक मान गई और पति के साथ जाने के लिए हामी भर दी। खुशी के मारे पति वैलेंटाइन डे मनाने के लिए बाजार गया और एक उपहार देकर पत्नी को अपने साथ कार से लेकर चला गया। शनिवार को शामिल किए गए 12 मामलों में से 3 परिवार के बीच सुलह करवाई गई। साथ ही एक परिवार के सदस्यों को न्यायालय की शरण लेने की सलाह दी गई।

भाभी ने समझाया, देवर माना
देवरों के द्वारा लगातार परेशान किए जाने के मामले के बाद विवाहिता ने केन्द्र में शिकायत दर्ज करवाई थी। जहां पति-पत्नी और देवरों को सुनवाई के लिए बुलाया गया था। इस बीच आवेदिका ने बताया कि दो देवरों ने जमीन पर कब्जा कर लिया है। साथ ही जब पति कुछ बोलता है तो उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की जाती है। इस मामले में विवाहिता ने भी काउंसलरों के साथ समझाईश दी। जिसे सुनकर देवर मान गए और भाई- भाभी के साथ रहने और जमीन में हिस्सा में देने की बात स्वीकारी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!