भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि नगर निगम, नगरपालिका और नगरपंचायतों में जो भी प्रतिनिधि चुने गए हैं उनके लिए पार्टी एक आचरण संहिता बनाएगी। ऐसे नेताओं के परिजन या रिश्तेदार किसी तरह के ठेके नहीं लेंगे। हर प्रतिनिधि को शुचिता, पारदर्शिता और पार्टी की रीति नीति का पालन करना होगा। चौहान ने कहा कि पार्टी ऐसे लोगों पर बारीकी से नजर भी रखेगी। पार्टी इनके लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित करेगी।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी को जो जनाधार मिला है उसके अनुरूप जनप्रतिनिधियों को अपना व्यवहार और आचरण अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के चुने हुए प्रतिनिधि अपनी समपत्ति की घोषणा भी अपने निकाय में करेंगे।चुनाव में भितरघात के मामले में चौहान ने कहा कि जिन बागियों ने पार्टी के फैसले के खिलाफ चुनाव लड़ा था। उन्हें पार्टी ने बाहर कर दिया है। जिन लोगों के खिलाफ भितरघात की शिकायतें मिली हैं उनमें गुणदोष के आधार पर फैसला लिया जाएगा।
विधायक करें अपनी समीक्षा
चौहान ने कहा कि नगर निकायों के चुनाव में जिन विधायकों का परफारमेंस ठीक नहीं रहा है उन्हें खुद ही अपनी समीक्षा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी भी ऐसे विधायकों के इलाके में हुई हार की समीक्षा करेगी। साथ ही कारण भी जानने की कोशिश करेगी कि आखिर वहां पार्टी पिछड़ी क्यों।
सिर्फ सदस्य बनाएं
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने अब तक 45 लाख सदस्य बना चुकी है। 31 मार्च से पहले सवा दो करोड़ का लक्ष्य पूरा करना है। उन्होंने कहा कि जो भी पदाधिकारी सदस्यता अभियान में लगे हुए हैं वे मीटिंग वगैरह में फूल-मालाएं नहीं पहने और न ही स्वागत सत्कार में समय गवाएं। इसके बजाए वे सिर्फ सदस्यता अभियान का काम करें। चौहान ने कहा कि अब सारे चुनाव हो चुके हैं, ऐसे हालात में पार्टी का ध्यान सिर्फ सदस्यता पर है।